---Advertisement---

भारतीय डाक सेवा बंद होने के कारण ग्रामीण सहित छोटे व्यापारी परेशान

Follow Us

भारतीय डाक विभाग के मनमानी से त्रस्त हुए लोग ,आखिर कब तक होगी सेवा बहाल

लगातार कई दिनों से डाक सेवा बंद होने के कारण छोटे व्यापारी ग्रामीणों पर पड़ रहा बुरा असर

सुरजपुर। प्रतापपुर भारतीय डाक विभाग की बड़ी लापरवाही जहां डिजिटल करने के नाम से 1/08/2025 से लेकर 4 /08/2025 तारीख तक सभी सेवाओं को बंद किया गया था लेकिन अब 8/ 08/2025 तारीख हो गया है लेकिन अभी तक भारतीय डाक विभाग द्वारा सेवा प्रारंभ नहीं किया गया जिससे सैकड़ो लोग प्रभावित हो रहे हैं।
रोज दूर दराज से ग्रामीण सहित व्यापारी विद्यार्थी लोग विभिन्न कार्यों जिनमें मुख्य रूप से पत्र, पार्सल, मनीऑर्डर, स्पीड पोस्ट, और विभिन्न बचत योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, डाक विभाग कई सरकारी योजनाओं जैसे कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी सेवाएं प्रदान किया जाता है लेकिन भारतीय डाक इस तरह अचानक इतने दिनों तक बंद करना कहीं ना कहीं डाक विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है जिसका खामियाजा जरूरतमंद ग्रामीण लोगों को भुगतना पड़ रहा है लेकिन डाक विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई है लोगों की जरूरत और नियमों को ताक में रखकर आखिर क्यों सेवाओं को बहाल नहीं कर रही लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है कह रहे हैं इतने साल बीत गए लेकिन विभाग की इतनी बड़ी समस्याओं से हम लोगों को जूझना नहीं पड़ा था लेकिन इस बार विभाग की हद हो गई और अचानक मनमानी रूप से सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया।
अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद विभाग का रुख किस तरह होता है और सेवाओं को कब तक बहाल की जाती है ये देखने वाली बात होगी 

Leave a Comment