---Advertisement---

कल्याणपुर में एंबुलेंस हादसा: लापरवाही ने छीनी एक जान

Follow Us

पेड़ से टकराई 108 एंबुलेंस, ड्राइवर की मौके पर मौत, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

कल्याणपुर (बलरामपुर-रामानुजगंज)। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर शनिवार देर रात कल्याणपुर जंगल में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। संजीवनी 108 एंबुलेंस, जो राजपुर कैंप से मरीज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल छोड़कर लौट रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामविशाल राजवाड़े (33 वर्ष), पिता मोहन राजवाड़े, निवासी द्वारिकानगर लटोरी के रूप में हुई है। हादसे में उसका सिर बुरी तरह कुचल गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय एंबुलेंस का वास्तविक चालक यात्री सीट पर बैठा था, जबकि वाहन चला रहा था ईएमटी (आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन)। यह लापरवाही हादसे का कारण बनी या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब 11 बजे जब एंबुलेंस कल्याणपुर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया और एंबुलेंस तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कल्याणपुर में एंबुलेंस हादसा: लापरवाही ने छीनी एक जान

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सड़कों की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़कों और सड़क किनारे सुरक्षा बैरियर की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और एंबुलेंस संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का संचालन प्रशिक्षित और सतर्क चालकों द्वारा किया जाना चाहिए, ताकि मरीजों के साथ-साथ वाहन में सवार कर्मचारियों और आम नागरिकों की जान जोखिम में न पड़े।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के ब्लैक बॉक्स व अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग से इस घटना पर जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।

Leave a Comment