---Advertisement---

कोरिया पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Follow Us

कोरिया। कोरिया जिले के सोनहत थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना सोनहत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अगस्त 2025 की रात लगभग 10 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, जबकि उसका पति काम से बाहर गया हुआ था। उसी समय गांव का ही अजीत सिंह पिता चितनारायण सिंह उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। पीड़िता ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर मुंह दबा दिया और उसे घर से दूर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 64(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी अजीत सिंह (उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम धनपुर चौकी रामगढ़) को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सोनहत निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अमरलाल टोप्पो, महिला प्रधान आरक्षक लूना सिंह और आरक्षक विमल जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment