---Advertisement---

स्वच्छता संगम 2025 में नगर पंचायत बिश्रामपुर को मिला सम्मान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया सम्मानित

Follow Us

स्वच्छता संगम 2025 के आयोजन में नगर पंचायत बिश्रामपुर को मिला सम्मान

बिलासपुर में आयोजित किया गया था कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रहे मौजूद

सूरजपुर। नगर पंचायत बिश्रामपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिले एक माह भी नहीं बीते कि प्रदेश सरकार द्वारा पुनः स्वच्छता सम्मान प्रदान किया गया है।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर में स्वच्छता संगम 2025 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रदेश के सभी नगरीय निकायों और पंचायतों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के नियमानुसार 20 हजार के कम जनसंख्या वाले शहरों के नगर निकायों को शामिल किया गया था। गौरतलब है कि इस आयोजन के सुपर स्वच्छता लीग हेतु नगर पंचायत बिश्रामपुर का चयन किया गया।

स्वच्छता संगम 2025, नगर पंचायत बिश्रामपुर, स्वच्छता सम्मान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बिलासपुर समाचार, सूरजपुर न्यूज़, छत्तीसगढ़ स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वच्छतय संगम में नगर पंचायत बिश्रामपुर को सम्मानित किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पंचायत बिश्रामपुर मिले इस गौरवशाली सम्मान से पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि रविशंकर बऊवा, सीएमओ सुशील कुमार तिवारी एवं नगर पंचायत के इंजीनियर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment