सुंदर मरकाम के प्रयास से मिला ग्रामीणों को बड़ी राहत। किया गया गौठान में हैंडपंप मरम्मत
गोविंदपुर। विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के गौठान में लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंप ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी थी। पीने के पानी के लिए महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर तक जाना पड़ता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए राम सुंदर मरकाम ने स्वयं पहल की और लगातार विभागीय अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा।
राम सुंदर मरकाम ने न केवल फोन के माध्यम से बार-बार विभाग को स्थिति से अवगत कराया, बल्कि मौके पर जाकर भी स्थिति देखी और कर्मचारियों को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उनकी अथक मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते विभाग ने तत्काल कर्मचारी भेजकर हैंडपंप की मरम्मत पूरी की।
मरम्मत पूरी होने के बाद गौठान और आसपास के मोहल्ले के लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलकने लगी। ग्रामीणों ने पानी की समस्या खत्म होने पर राम सुंदर मरकाम के जज़्बे, सहयोग भावना और तत्परता की जमकर सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा, “राम सुंदर मरकाम हमेशा हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उनका जुनून और हौसला ही है जो किसी भी काम को तुरंत अंजाम तक पहुँचाता है।”भैया खुद अपने हाथों से हैंडपंप को चलाके देखें,
हैंडपंप की मरम्मत के बाद पानी भरते ग्रामीण — सप्ताह भर की समस्या का हुआ समाधान।।