---Advertisement---

सूरजपुर में अवैध रूप से संधारित 24 नग सागौन ईमारती काष्ठ जप्त, संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

Follow Us

ग्राम बिशुनपुर बैगापारा में वन विभाग और पुलिस की दबिश, 75 हजार रुपये मूल्य का सागौन जब्त

सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कुमार कमल के निर्देशन तथा उपवनमण्डाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बीट देवनगर अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर बैगापारा में अवैध रूप से सागौन ईमारती काष्ठ भण्डारित रखने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर पुलिस बल एवं वन अमले के द्वारा दबिश देकर अवैध रूप से भण्डारित कर रखें हुए सागौन ईमारती काष्ठ 24 नग अनुमानित बाजार मूल्य 75 हजार रूपये को जप्त कर कार्यवाही किया गया। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश सिंह, वनपाल परिसर रक्षक श्री सुखदेव पैकरा, श्री महेन्द्र प्रसाद, श्री अखिलेश यादव एवं श्री संदीप यादव उपस्थित थे।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment