भैयाथान। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगोटी में स्वतंत्रता के 79वें पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया। इस समारोह में शिक्षकों, विद्यार्थियों, पालकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सभापति श्री राजू गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य और शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री सौरभ साहू जी की अध्यक्षता में किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मोमिन रजा ने कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी जनों का बारी बारी से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह दिन हमें अपने देश के वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे लिए बलिदान दिया। हमें उनके योगदान का सम्मान करना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गाने, भाषण और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि गणों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सांसद प्रतिनिधि श्री उजाला ठाकुर जी ने कहा, “आज का दिन हमें एकता की भावना से जोड़ता है। हमें साथ मिलकर अपने देश की विकास यात्रा में योगदान देना होगा।”
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सभापति राजू गुप्ता, एसएमडीसी के अध्यक्ष सौरभ साहू, सरपंच राय सिंह, सांसद प्रतिनिधि उजाला ठाकुर, नीतीश साहू, वीरेंद्र साहू, पन्नालाल गुप्ता, तामेश्वर गुप्ता, टीमल सिंह, तेज नारायण सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन पालक शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मोमिन रजा, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विचार रखे। सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के संचालन का कार्य श्री अरुण तिर्की, व्याख्याता ने किया, जबकि आभार ज्ञापन शिक्षक श्री संजय साहू जी के द्वारा किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस अवसर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। व्याख्याता समीक्षा गुप्ता, व्याख्याता अनीता साहू, व्याख्याता अन्ना एक्का, व्याख्याता अरुण तिर्की, व्याख्याता जूही साहू, व्याख्याता प्रीति घोषाल, शिक्षक रवि साहू, संजय साहू, आरती पांडे, ज्ञानसाय विश्वकर्मा, माध्यमिक शाला के वरिष्ठ शिक्षक समय लाल सिंह, अवधेश साहू, अखिलेश गुप्ता, भावना, ध्रुव, रामकृष्ण, विधा चरण उरांव, जयप्रकाश सिंह, जगदीश चक्रधारी, सुमित्रा साहू, राहुल सिंह, अनीता साहू और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पणपूर्वक कार्य किया। विद्यालय के छात्रों ने भी कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की और देशभक्ति को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने एक साथ मिलकर तिरंगा फहराया और “जय हिंद” के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान किया। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को उजागर किया, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को भी मजबूत किया।
समापन पर, प्राचार्य श्री मोमिन रजा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा, “हमें अपने देश की स्वतंत्रता और एकता का सदैव सम्मान करना चाहिए।