स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे ने किया ध्वजारोहण
कोरिया। स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोरिया में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिन हमें देशभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिस बल के समर्पण, परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए सभी को निष्ठा, ईमानदारी एवं सजगता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षकगण एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।