कोरिया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कोरिया पुलिस ने एक सराहनीय कार्यवाही को अंजाम देते हुए, कुल 15 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3,75,000/- है, उनके वास्तविक स्वामियों को सफलतापूर्वक सुपुर्द किया। ये सभी मोबाइल विभिन्न नागरिकों द्वारा अलग-अलग समय पर दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर साइबर सेल द्वारा तकनीकी जांच एवं सतत् प्रयासों से ट्रेस किए गए।
माननीय पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री रवि कुमार कुर्रे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में, साइबर सेल टीम ने उन्नत तकनीकी विश्लेषण, ट्रैकिंग और समन्वित प्रयासों के माध्यम से यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम के अंतर्गत इन मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत् सौंपा गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा—
“कोरिया पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा एवं उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गुमशुदा मोबाइल फोन खोजने की यह पहल न केवल आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करेगी, बल्कि पुलिस-जन सहयोग की भावना को भी प्रबल बनाएगी।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो विलंब किए बिना नज़दीकी पुलिस थाना अथवा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर, निरीक्षक श्री विनोद पासवान (साइबर सेल प्रभारी) एवं उनकी समर्पित टीम उपस्थित रही। कोरिया साइबर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक तकनीकी जागरूकता अपनाएं।