---Advertisement---

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हुआ आयुर्विद्या कार्यक्रम का आयोजन

Follow Us

सूरजपुर | 10 अगस्त 2024| कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशी बाला जायसवाल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम आयुर्विद्या का आयोजन रामानुजनगर विकासखंड के माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल पतरापाली में किया गया। योग शिक्षक श्रीकांत पांडे द्वारा योग, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, शीतली, वज्रासन, मंडूकासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन आदि का अभ्यास कराया गया। डॉक्टर मिथिलेश विश्वकर्मा द्वारा छात्रों को शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक तनाव, शिक्षा के दबाव एवं नशा एवं गलत आदतों से दूर रहने में मानसिक स्तर को आयुर्वेद, योग, प्राणायाम के माध्यम से अपने मानसिक स्तर को अच्छा बनाते हुए आयुर्वेद में पाए जाने वाले मुख्य औषधीय के बारे में तुलसी, एलोवेरा, मुनगा, नीम, करंज, आंवला आदि औषधि वृक्ष एवं बारे में बताते हुए जीवन में कैसे सुधार लाया जाए और शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए। सुभाष भास्कर के द्वारा हैंड वॉशिंग, हाथ धोने की 6 विधियों का साथ आयुर्विद्या के उद्देश्य के बारे में बताया गया। डॉक्टरों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बीमार बच्चों की सूची तैयार की गई जिससे उनका उपचार कराया जा सके। कार्यक्रम में आयुष विभाग के डॉक्टर एस के त्रिपाठी, डॉ एमके विश्वकर्मा, डॉक्टर आरके शुक्ला, डॉ. सीमा त्रिपाठी अर्चना पाण्डेय, भरत कंवर, सुभाष भास्कर एवं विद्यालय के संकुल प्रभारी नवल सिंह, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, प्रधान पाठक बी आर हितकर, महेंद्र पटेल, योगेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, रघुनाथ जयसवाल सहित विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 17.22.25 f8be45c7

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment