जिला फुटबॉल संघ सूरजपुर/ बिश्रामपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है यह प्रतियोगिता
मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
सूरजपुर/बिश्रामपुर। जिला फुटबॉल संघ सूरजपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित प्रोत्साहन कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन कोयलांचल बिश्रामपुर में हुआ। इस बार का खिताब कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, बिश्रामपुर ने अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता बीते 1 अगस्त से शुरू हुई थी, जिसमें बिश्रामपुर, शिवनंदनपुर, कंदरई, लटोरी, डुमरिया, बतरा, अंबिकापुर, जयनगर और लक्ष्मीपुर सहित कुल 14 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटकर मैच आयोजित किए गए।
⚽ रोमांचक फाइनल
फाइनल मुकाबला कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर और हायर सेकंडरी स्कूल लटोरी के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम बराबरी पर रहीं। इसके बाद रोमांचक ट्राइब्रेकर में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल ने 5-3 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
🎖️ पुरस्कार वितरण
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर टिका है, इसलिए युवाओं का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है।”
🙌 आयोजन व उपस्थिति
इस प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री प्रकाश कुर्रे एवं अमन कश्यप ने की, जबकि मुख्य रेफरी की भूमिका वरिष्ठ फुटबॉलर राम बहादुर लामा ने निभाई।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय गोयल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, सुनील जैन, कृष्ण कुमार गोयल, शीतिकांत स्वाईं, श्यामू साहू, श्रीमती अनीता सिंह, स्वामी कुमार, पार्षद अमरेश प्रसाद और आयोजन समिति के शशि नानू, अनुपम फिलिप, सुरेशन स्वाई, सज्जी, सुरेश कुमार एवं भुवन रजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सैकड़ों की संख्या में जुटे दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना की सराहना की।