---Advertisement---

कोरिया पुलिस ने 48 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर बरामद किया

Follow Us

कोरिया। थाना चरचा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने महज़ दो दिन में पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई सम्पत्ति बरामद कर ली है।

प्रार्थी माया सिंह (पति स्व. जोखू, उम्र 55 वर्ष, निवासी व्हीटीसी कॉलोनी चरचा क्वार्टर क्रमांक 363) ने 14 अगस्त 2025 को थाना चरचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह ड्यूटी के लिए घर में ताला लगाकर गया था। दोपहर लगभग 2 बजे घर लौटने पर उसने देखा कि दरवाज़े का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर से मोटरसायकिल एचएफ डीलक्स (एमपी 65 एमए 8909), एचपी गैस सिलेंडर और लगभग 4000 रुपये नगद चोरी हो चुके थे। चोरी गई सम्पत्ति का मूल्य लगभग 39,000 रुपये आँका गया।

रिपोर्ट पर थाना चरचा द्वारा अपराध क्रमांक 159/2025, धारा 331(3), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में चेरहापारा क्षेत्र में ग्राहक खोज रहा है। इस पर थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार उर्फ मोहन रेड्डी (पिता शोभनाथ रेड्डी, उम्र 33 वर्ष, निवासी पश्चिमी नेपाल गेट, चरचा) बताया और चोरी की वारदात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर चेरहापारा के झाड़ियों से चोरी किया गया एचपी गैस सिलेंडर भी जब्त किया गया। नगद में से आरोपी द्वारा 3000 रुपये खर्च कर दिए गए थे, जबकि शेष 1000 रुपये पुलिस ने जब्त कर लिए।

🔹 इस बड़ी सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन को जाता है।

🔹 कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे, उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक अमित त्रिपाठी, बृजेश सिंह, सैनिक सतीश सिंह एवं रविदास की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की इस सक्रिय कार्यवाही से क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

Leave a Comment