निरज साहू
कोरिया – भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय कृषि बीज निगम (NAFED) और स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति, भोपाल के संयुक्त प्रयास से सोनहत गौरव एग्रोफेड कृषक उत्पादक बहुद्देशीय सहकारी समिति के अंतर्गत किसान उत्पादक संगठन (FPO) का सफल संचालन विकासखंड सोनहत में किया जा रहा है।
इस एफपीओ का मुख्य उद्देश्य किसानों को संगठित कर उनकी उपज का मूल्य संवर्धन (Value Addition) करना और उन्हें बड़े बाजारों तक पहुंच प्रदान करना है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
एफपीओ की प्रमुख विशेषताएं:
किसानों की उपज को बेहतर प्रोसेसिंग एवं ब्रांडिंग के साथ बड़े बाजारों तक पहुंचाना
पंजीकृत किसानों को बेहतर कीमत दिलाना
स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं विपणन के अवसरों का सृजन
नई पहल
एफपीओ के अंतर्गत विकासखंड सोनहत के ग्राम काटगोड़ी में एक कृषि सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र में किसानों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं: प्रमाणित बीज,उच्च गुणवत्ता की खाद,आवश्यक कृषि दवाइयाँ उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे किसानों को अपने ही क्षेत्र में उचित मूल पर किसी भी दवाई उपलब्ध हो रही है।
यह सेवा केंद्र क्षेत्र के किसानों को आवश्यक इनपुट्स के लिए अब शहरों की ओर रुख करने से मुक्ति दिला रहा है और स्थानीय स्तर पर कृषि को सशक्त बना रहा है।