तीन अलग-अलग शिकायतों से उजागर हुआ मामला
कोरिया। थाना चरचा पुलिस ने भूमि विक्रय के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी शमीम खान पिता मुमताज खान (उम्र 42 वर्ष, निवासी नरसिंहपुर मझगंवा, थाना बैकुंठपुर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर 32 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
प्रकरण की शुरुआत 23 अप्रैल 2025 को हुई, जब प्रार्थिया सुनीता गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने छल-कपट कर भूमि विक्रय के नाम पर 16,90,000 रुपये ले लिए। इसी तरह 17 अगस्त को गिरजा देवी ने भी 7,70,000 रुपये की ठगी की शिकायत की, जबकि उसी दिन सिकन्दर साव ने 7,90,000 रुपये ठगे जाने का आरोप लगाया।
इन शिकायतों पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 90/2025, 160/2025 एवं 161/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी फरार मिला, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
18 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने अथक प्रयास से आरोपी शमीम खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीनों प्रार्थियों से नगद और चेक के माध्यम से राशि प्राप्त करने की बात स्वीकार की। अब तक कुल 32,50,000 रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने अन्य व्यक्तियों से भी ठगी की है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व एसडीओपी श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। जांच और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चरचा श्री प्रमोद पाण्डे, उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, आरक्षक सागर लाल केवट, महिला आरक्षक रंजना एवं सैनिक राजेश टांडे का विशेष योगदान रहा।
ऐसे ही महत्वपूर्ण जनहित की खबरों के लिए जुड़े रहिए जनपुकार CG News के साथ।