पंचायत भवन भैयाथान में निर्विरोध गठित हुआ सरपंच संघ, जनहित में कार्य करने का वादा
भैयाथान। ग्राम पंचायत भवन भैयाथान में सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सरपंचों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भैयाथान सरपंच संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पंचायतों के विकास के लिए एक सशक्त संगठन बनाना था, जो कि जनहित में कार्य कर सके।
बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में अनिल सिंह (भैयाथान), उपाध्यक्ष के रूप में अनिल सिंह पोर्ते (चुनगुड़ी), एवं योगेश सिंह (बंजा), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह (बांसापारा), सचिव वसंत सिंह (राजकिशोरनगर), सह सचिव सरिता अगरिया (परसिया), सह कोषाध्यक्ष विनोद किंडो (बरसी), मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह (बसकर), सह मीडिया प्रभारी सुरिता अगरिया (सिरसी), तथा प्रवक्ता रश्मि सत्यजीत सिंह (करौटीमड़ा) शामिल हैं।
बैठक में उपस्थित सरपंचों ने संघ के गठन को पंचायतों की समस्याओं को उठाने और विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अनिल सिंह, संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष, ने कहा, “यह संगठन हमें एकजुट होकर पंचायतों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने की शक्ति देगा। हम विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और ग्रामीणों के हित में काम करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”
इस अवसर पर जनपद पंचायत भैयाथान के सीईओ विनय गुप्ता ने भी सभी नवनिर्वाचित सरपंच संघ के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह संघ निश्चित रूप से स्थानीय विकास को गति देगा और पंचायतों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद करेगा।”
बैठक में उपस्थित सरपंचों ने संघ के गठन को लेकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और इसके कार्यों को सफल बनाने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया। योगेश सिंह, उपाध्यक्ष, ने कहा, “हम सभी मिलकर पंचायतों की समस्याओं को उठाएंगे और उनके हल के लिए प्रयासरत रहेंगे। यह संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पंचायतों के विकास के लिए एक मंच है।”
नवगठित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए सरपंचों ने एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस बैठक में बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद रहे, जो इस नए संगठित प्रयास को सफल बनाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।
संघ के गठन के बाद, ग्रामीण विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की उम्मीद की जा रही है। यह संगठन न केवल पंचायतों की समस्याओं को उठाने का कार्य करेगा, बल्कि विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए भी प्रयासरत रहेगा।