बिना अनुमति पाइप ड्रिलिंग कर रहे एयरटेल कंपनी के वाहनों समेत 2 लोगों को वनविभाग ने पकड़ा
जाहिद अंसारी:-जनपुकार सीजी न्यूज़
सूरजपुर /प्रतापपुर:-जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही एयरटेल कंपनी के द्वारा बिना अनुमति लिए पाइप ड्रिलिंग कर रहे मशीन समेत दो लोगों को वन विभाग ने मौके से पकड़ा
संक्षिप्त विवरण : –
रात के अंधेरे में एयरटेल कंपनी के द्वारा वन विभाग के अनुमति लिए बिना प्रतापपुर सरहरी मार्ग कक्ष क्रमांक P 38 में अवैध रूप से एयरटेल के कर्मचारीयो के द्वारा वन भूमि में केबल बिछाने हेतु H.D.D ड्रिलिंग मशीन द्वारा ड्रिल बोरकर पाइप बिछाया जा रहा था जिसको स्थानीय मुखबिर के द्वारा हो रहे कार्य के बारे में वन विभाग को तत्काल सूचना दिया गया सूचना मिलते हैं विभाग के द्वारा डीएफओ पंकज कमल को अवगत कराया उनके द्वारा तत्काल पड़कर नियमाअनुसार वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया रात के लगभग 12:00 के आसपास परिक्षेत्र सहायक अधिकारी सहित विभाग के वन कर्मचारी ने मौके पर पहुंच और लोगों से पूछताछ किया गया उन्होंने बताया कंपनी के मैनेजर द्वारा किसी प्रकार की कोई स्वीकृति या आदेश नहीं लिया गया है तत्पश्चात वन कर्मचारी के द्वारा लोगों की उपस्थिति में मौके से ड्रिल मशीन, कंटेनर ट्रक 1 नग गाड़ी नंबर CG.07.7725, एवं 2 नग पानी टैंकर, कुल 4 नग वाहनों के साथ-साथ ड्रिल पाइप 86 नग फाइबर केबल पाइप 01 बंडल का मौके से जप्ती कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया गया सभी जप्त वाहनों को प्रतापपुर रेंज ऑफिस में रखा गया।
इनकी रही सक्रियता: —
प्रेमकांत तिवारी उप वन क्षेत्रपाल, मानसिंह वनपाल, अनिल कुमार बीट फॉरेस्ट ऑफिसर,नितेश गुप्ता B.F.O, जीतन सिंह, बुधराम वनपाल, तथा स्थानीय चौकीदार मौजूद रहे।