---Advertisement---

कुमार सिंह देव के नेतृत्व में भैंसामुंडा महानदी पूल का मरम्मत कराने युवा कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Follow Us

कुमार सिंह देव के नेतृत्व में भैंसामुंडा महानदी पूल का मरम्मत कराने युवा कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जाहिद अंसारी जनपुकार सीजी न्यूज़ 
सूरजपुर/ प्रतापपुर:—जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत भैंसामुंडा महानदी पुल की हालत जर्जर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे हादसे को दावत अगर समय रहते मरम्मत नहीं कराया गया तो और लोगों की जान जा सकती है क्योंकि पूर्व में एक व्यक्ति की गड्ढे में गिरकर मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं गिट्टी को भी पुल के बीचो-बीच डंप कर दिया जिससे लोगों के गिरने का खतरा और बढ़ गया क्योंकि रात के अंधेरे में गाड़ी का अगर थोड़ा सा बैलेंस इधर-उधर हुआ तो लोग हादसे का शिकार हो सकते है और जान जा सकती है लेकिन विभागीय अधिकारी की चुप्पी और निष्क्रियता को देखकर स्थानीय ग्रामीण सहित आने जाने वाले राहगीर परेशान तत्पश्चात युवा कांग्रेस के द्वारा इस मामले के बारे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमार सिंह देव को अवगत कराया उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपने की सलाह दिए तत्पश्चात युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा
महानदी पुल को मरम्मत कराने ज्ञापन सौंपा गया और मांग किया कि महान नदी पुल के गड्ढों भरने के नए सिरे से मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों के साथ होने वाले अनहोनी से बचाया जा सके।
युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
राजा हसन, कलेश्वर राजवाड़े, वसीम खान उर्फ (नान बाबा) लर्ंग साय पैकरा, अरशद अंसारी विनय चौधरी बिपेंद्र, सूर्या।
अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर ने दिया आश्वासन
मामला संज्ञान में आया है जल्द विभाग को अवगत कराकर जल्द महानदी में हुए जर्जर पुल का मरम्मत कराई जाएगी।

कुमार सिंह देव के नेतृत्व में भैंसामुंडा महानदी पूल का मरम्मत कराने युवा कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Leave a Comment