बैकुंठपुर, 20 अगस्त 2025। कोरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2018 से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है।
माननीय न्यायालय बैकुंठपुर द्वारा आरोपी रामप्रसाद पिता स्व. वंशरूप सूर्यवंशी निवासी ग्राम जामटिकरा एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से दोनों आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व उप पुलिस अधीक्षक सोनहत श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वारंटियों को ग्राम रौंदी थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक से दोनों आरोपी लुक-छिपकर मध्यप्रदेश में रह रहे थे। पुलिस टीम की इस सफलता में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक विमल जायसवाल, महिला आरक्षक श्यामा बाई एवं सहायक आरक्षक उमेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।