---Advertisement---

15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची हुई जारी

Follow Us

रायपुर ।। 12- अगस्त – 2024 ।। माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार ने आगामी 15 अगस्त को होने वाले राज्य के 33 ज़िला मुख्यालयों में मुख्य शासकीय कार्यक्रम में ध्वजा रोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

इस सूची के अनुसार सीएम साय पुलिस परेड ग्राउण्ड, रायपुर में ध्वजारोहण एवं परेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे । विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही मंत्री श्री रामविचार नेताम जी सरगुजा संभाग में झण्डा फहराएंगे । राज्य सरकार ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल को गरियाबंद, सांसद विजय बघेल को बालोद, सांसद संतोष पांडेय को खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, सांसद चिंतामणि को जशपुर, सांसद रुपकुमारी चौधरी को बेमेतरा, सांसद राधेश्याम राठिया को रायगढ़, सांसद कमलेश जांगड़े को सक्ति, सांसद महेश कश्यप को दंतेवाड़ा, सांसद भोजराज नाग को कांकेर और राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह को नारायणपुर में मुख्य अतिथि की हैसियत से ध्वजारोहण की जवाबदेही दी है। विधायको को भी मुख्यालय में आयोजित प्रमुख शासकीय कार्यक्रम में ध्वजा रोहण की जवाबदेही दी है। इनमें मुंगेली में पुन्नूलाल मोहले, गौरैया-पेंड्रा-मरवाही में धरमलाल कौशिक, कबीरधाम में अमर अग्रवाल, धमतरी में अजय चंद्राकर, कोरिया में रेणुका सिंह, सूरजपुर में भैयालाल राजवाड़े, कोंडागांव में लता उसेंडी, बीजापुर में विक्रम उसेंडी, मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में राजेश मूणत और सुकमा में किरण देव को मुख्य अतिथि बनाया गया है।

 

देखिए सूची –

IMG 20240812 131331

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment