कोरिया पुलिस की सख्त पहल – अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर लगेगा पूर्ण विराम
पुलिस-प्रशासन की संयुक्त बैठक : मेडिकल व ऑनलाइन एजेंसियों को दिए कड़े दिशा-निर्देश
कोरिया। जिला पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाओं की रोकथाम एवं साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.08.2025 को रक्षित केंद्र कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के प्रमुख मेडिकल स्टोर प्रभारियों एवं ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के स्थानीय जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य जिले में अवैध नशीली दवाओं एवं इंजेक्शन की अवैध बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा संबंधित जिम्मेदार संस्थानों को उनकी सामाजिक और कानूनी जवाबदेही से अवगत कराना था। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध चिकित्सकीय परामर्श एवं पर्ची के किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवा अथवा इंजेक्शन की बिक्री को अपराध की श्रेणी में मानते हुए कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, मेडिकल प्रभारियों को इस बात की जिम्मेदारी भी सौंपी गई कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकों का समुचित रजिस्टर संधारित करें तथा संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएँ।
बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के प्रभारियों को विशेष रूप से यह अवगत कराया गया कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली सभी दवाओं एवं इंजेक्शनों की गहन जाँच करें, और किसी भी प्रकार की अवैध या प्रतिबंधित दवा की बिक्री न होने पाए। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि पाई जाती है, तो उसके लिए एजेंसी स्वयं जिम्मेदार मानी जाएगी और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज में बढ़ते नशे का दुष्प्रभाव न केवल युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित करता है। अतः प्रत्येक मेडिकल व्यवसायी एवं ऑनलाइन सेवा प्रदाता को समाज और राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर उपस्थित संबंधित प्रभारियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और भविष्य में इस दिशा में सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनों को साइबर अपराध एवं यातायात नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। यह बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अतः बैंकिंग लेन-देन में सावधानी बरतना, अनजान लिंक या कॉल का उत्तर न देना और संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देना आवश्यक है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने पर बल देते हुए यह बताया गया कि हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाना हर नागरिक का कर्तव्य है। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि जिले की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनता की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुलिस प्रशासन सदैव जनता के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण करने और समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार यह बैठक न केवल अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में सार्थक पहल सिद्ध हुई, बल्कि समाज को अपराध मुक्त और जागरूक बनाने का एक मजबूत संदेश भी प्रदान किया।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्री राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्यामलाल मधुकर, ड्रग इस्पेक्टर श्री विकास लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ आयुष जायसवाल, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी समेत मेडिकल दवाई दुकानों एवं ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के संस्थागत प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।