---Advertisement---

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने लोगों को दी गई समझाईस

Follow Us

सूरजपुर यातायात पुलिस की नई पहल

सूरजपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को बहाल करने डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार यातायात विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में यातायात नियमों के पालन को लेकर देवनगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों की विधिवत् जानकारी जानकारी दी गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की समझाईस दी गई।

बता दें कि यातायात पुलिस सूरजपुर के द्वारा ने इन नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

वहीं युवाओं से यह अपील की गई है कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को जागरूक करने में अपना अमूल्य सहयोग देने प्रयास करें। वहीं दूसरे तरफ दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई है।

इस जागरूकता अभियान के दौरान पत्रकारों के सवाल पर यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत निकटतम हॉस्पिटल में ले जाने के लिए भी लोगों प्रोत्साहित किया गया जिससे घायल व्यक्ति की जान बच सके।

इस दौरान हैवी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी है और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया है। इसके अलावा महत्वपूर्ण यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई जो कि इस प्रकार है।

हेलमेट का उपयोग

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवारिक है। यह नियम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद करता है।

तीन सवारी न चलाएं

दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलाना खतरनाक हो सकता है और यह नियमों के विरुद्ध है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

शराब पीकर वाहन न चलाएं

शराब पीकर वाहन चलाना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह नियमों के विरुद्ध भी है। इससे आपकी और दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

ओवर स्पीडिंग से बचें

ओवर स्पीडिंग से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए, निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करना आवश्यक है।

वाहन की जांच करें

वाहन चलाने से पहले उसकी जांच करना आवश्यक है, खासकर हेड लाइट और इंडिकेटर की। इससे सड़क पर आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है।

मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं

मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाना खतरनाक हो सकता है और यह नियमों के विरुद्ध है।

गौरतलब है कि दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में जिले की पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही कर रही है और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वालों के लायसेंस भी निलंबित कराई जा रही। इस दौरान , यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, व समस्त स्टाप मौजूद रहे।

Leave a Comment