सुरजपुर। नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्थान साधु राम विद्या मंदिर में अभिभावक–शिक्षक बैठक एक अनोखे अंदाज में मनाई गई। इस विशेष अवसर पर विद्यालय द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा तीनों ही क्षेत्रों को प्रमुखता दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावक–शिक्षक बैठक से हुई, जिसमें छात्रों की प्रगति पर चर्चा हुई और अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद और सहयोग को और अधिक मजबूत किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। इस कार्यक्रम की सबसे खास पहल नवाचार वृक्ष टैगिंग प्रणाली रही, जिसमें प्रत्येक पौधे पर क्यूआर कोड, वैज्ञानिक नाम और सामान्य विशेषताओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इससे छात्रों में न केवल पौधों की पहचान और संरक्षण के प्रति रुचि जागी, बल्कि प्रकृति से उनका गहरा जुड़ाव भी स्थापित हुआ।
इसके साथ ही, नीट/जे ई ई जैसे प्रमुख परीक्षाओं पर आकाश इंस्टिट्यूट दिल्ली की टीम द्वारा अभिभावकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित जानकारी दी गई।
अभिभावकों और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय ने रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया। इसमें बच्चों और अभिभावकों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निवारक उपायों और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए।
इन सभी गतिविधियों में विद्यालय के निर्देशक डॉ. राहुल अग्रवाल, एसएमसी समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप-प्राचार्य दीन दयाल तिवारी तथा सभी शिक्षकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहे।
इस प्रकार, अभिभावक–शिक्षक बैठक का यह अनोखा आयोजन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण तीनों ही क्षेत्रों में जागरूकता और सहयोग की नई मिसाल कायम की।