सूरजपुर ।। 12 अगस्त 2024 ।। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग के द्वारा आयुर्विद्या कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसके तहत आज मिडिल स्कूल नवापारा सूरजपुर में आयुर्विद्या कार्यक्रम संचालन किया गया। जिसमें 92 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनका वजन एवं ऊंचाई नापा गया तथा योग के बारे में जानकारी दी गई। हस्त प्रक्षालन की विधि बताई गई, पांच औषधीय पौधे जैसे नीम, तुलसी, गिलोय, एलोवेरा(घृत कुमारी), करंज आदि पौधों के औषधीय उपयोग एवम गुणवत्ता के बारे में बताया गया साथ ही दिनचर्या आदि के बारे में बताया गया। ऋतु के अनुसार होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. कुलदीप द्विवेदी, डॉ. दिवाकर सिंह ,श्री दाऊ राम कंवर फार्मासिस्ट आयुर्वेद, हेडमास्टर श्रीमती शशि दुबे, शिक्षक राजीव लोचन मिश्रा एवं छाया पटेल उपस्थित थें।