ग्राम कुंडेली की महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना प्रभारी पटना को सौंपा आवेदन
कोरिया। थाना पटना क्षेत्र के ग्राम कुंडेली में शराब के नशे में युवक द्वारा महिला और उसके परिवार को गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता मोतीमनी साहू ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपी विशाल साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने आवेदन में लिखा है कि घटना 20 अगस्त की रात की है। उस समय आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर आया और पूरे परिवार को भद्दी गालियां देने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने घर में जलावन और पत्थर फेंककर दहशत फैलाने की भी कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, जिसमें आरोपी गाली-गलौज और धमकी देते हुए साफ दिख रहा है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
आवेदन में महिला ने कहा है कि आरोपी आए दिन शराब के नशे में गांव में आतंक मचाता है। इस कारण ग्रामीण शाम ढलते ही घर से बाहर निकलने से डरते हैं। परिवार ने सुरक्षा और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी का संरक्षण बड़े नेताओं और सत्ता से होने के कारण पुलिस अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है।
👉 अब देखने वाली बात होगी कि थाना पटना पुलिस पीड़िता के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज करती है या नहीं। जबकि पीड़िता के परिवार ने वीडियो सबूत भी उपलब्ध कराया है, फिर भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सवाल यह भी है कि क्या आरोपी पर धारा 294, 506 (गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज होगा या नहीं?