---Advertisement---

कोरिया पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को चोरी की बाइक सहित किया गिरफ्तार

Follow Us

कोरिया। थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, मुरमा निवासी राम सजीवन सिंह गोड़ ने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (क्रमांक CG 16 CF 3716), कीमत लगभग 40,000 रुपये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के पास खड़ी की थी। वहीं से अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली।

मामले की रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 303 (2) BNS दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी शिव पिता जग्गू राम यादव निवासी ग्राम रकैया थाना चरचा को चोरी करते पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Comment