---Advertisement---

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सूरजपुर में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक पोर्ते का नशामुक्ति का संदेश

Follow Us

विधायक श्रीमती पोर्ते द्वारा नशा से दूर रहने और खेल गतिविधियों से जुड़ने का दिया गया संदेश

खेल दिवस पर सूरजपुर में 03 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सूरजपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय खेल दिवस जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। “मोर खेल मोर गौरव” थीम पर आधारित इस अवसर पर जिला स्तरीय तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में किया गया। जिसमें जिले के पुरुष टीम गजाधरपुर, करोटी, सूरजपुर, लटोरी, अनरोखा, ज्ञानसागर, गोंदा और पकनी तथा बरपारा, भटगांव, कुदरियापारा एवं सूरजपुर की महिला टीम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, क्रीड़ा अधिकारी सहित खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी,  अजय गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का खेल के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं को खेल भावना से खेलते हुए अपने व्यक्तित्व और भविष्य को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु कई योजनाएं संचालित कर रहा है, जिनका लाभ लेकर युवा आगे बढ़ सकते हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सूरजपुर में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक पोर्ते का नशामुक्ति का संदेश

विधायक ने विवेकानंद जी के कथन “हम जैसा सोचते हैं वैसा बनते हैं” को उद्धृत करते हुए युवाओं को सकारात्मक सोच और परिश्रम से जीवन में सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को पढ़ाई और खेल में समान रूप से उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया तथा स्वस्थ जीवन के लिए खेल को आवश्यक बताया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को फिट इंडिया शपथ भी दिलाई और शारीरिक-मानसिक मजबूती के लिए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की बात कही।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुरी आदतें आसानी से जीवन में प्रवेश कर जाती हैं, परंतु यह हमारे लिए विनाशकारी होती हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि असली खुशी देश की प्रगति, समाज के विकास और परिवार की खुशियों में है, न कि नशे में। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है। इससे आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का निर्माण होता है। कलेक्टर ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को भी आवश्यक बताया और सभी खिलाड़ियों व उपस्थित लोगों को नशामुक्ति एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सूरजपुर में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक पोर्ते का नशामुक्ति का संदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, फिटनेस का महत्व समझाना और उन्हें अनुशासित व स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।

इस खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पोर्ते  द्वारा फुटबाल संघ के प्रशिक्षक श्री लामा ,वालीवॉल संघ के प्रशिक्षक,खो-खो के प्रशिक्षक  श्री बालेन्द्र साहू, कबड्डी के प्रशिक्षक श्री  सहदेव रवि, एथलेटिक्स के प्रशिक्षक  श्री नरेश , स्वीमिंग के प्रशिक्षक श्री वेद, ताइकाण्डो के प्रशिक्षक  श्री आकाश, वुशु के प्रशिक्षक श्री लालबी यादव, बैडमिंटन के प्रशिक्षक  श्री सोमेश लामा  एवं कराते के प्रशिक्षक को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा  राष्ट्रीय खिलाड़ियों श्री सोमेश लामा , श्री देवेन्द्र कुमार, श्री टोमेंद्र पटेल , श्री  प्रकाश कुमार और सुश्री मुन्नी को भी स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment