सूरजपुर। गत दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल में सद्भावना बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। जिसमें अलग अलग विभागों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर श्री एस जयवर्ध द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। प्रतियोगिता में कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की टीम एवं डीएफओ श्री पंकज कमल एवं श्री विजेन्द्र पाटले की टीम के मध्य सांकेतिक मैच के साथ इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ विभागों की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें पहला मैच जिला पंचायत व राजस्व विभाग की टीम के मध्य मैच हुआ। जिसमें जिला पंचायत की टीम ने बाजी मारी उसके बाद शिक्षा विभाग एवं वन विभाग की टीम के बीच हुए मैच में शिक्षा विभाग ने जीत दर्ज की तत्पश्चात पुलिस विभाग का मैच माइनिंग विभाग की टीम के साथ कराया गया जिसमें पुलिस विभाग विजेता रहे। राउंड मैच का आखिरी मैच स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के बीच खेला गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग विजेता रहे। राउंड मैच के बाद सेमीफाइनल का मैच खेला गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम के बीच मैच हुआ और पुलिस विभाग ने सीधे सेटों में पहला सेमीफाइनल जीत लिया उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच जिला पंचायत के टीम एवं शिक्षा विभाग की टीम के मध्य खेला गया जिसमें जिला पंचायत के टीम में जीत हासिल की। अंत में फाइनल मैच पुलिस विभाग एवं जिला पंचायत के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस विभाग की ओर से अखिलेश सिंह एवं हरेंद्र की जोड़ी ने जिला पंचायत के सुशील एवं पाठक जी की जोड़ी को आसान दो सेटों में परास्त कर प्रतियोगिता जीत ली। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल व जिला प्रशासन की पूरी टीम एवं जिला बैडमिंटन संघ की टीम बांके बिहारी अग्रवाल, सोमेश सिंह लामा, सीमांचल त्रिपाठी, संजीत सिंह, विजय लाल साहू की सक्रिय भूमिका रही ।
सूरजपुर में सद्भावना बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न, पुलिस विभाग बना विजेता

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़


