जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा वातावरण, श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ व अयोध्या में किया पूजन-अर्चन
सरगुजा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना कर सरयू तट पर भव्य आरती में भाग लिया। यात्रा के दौरान पूरे वातावरण में “जय श्रीराम” के जयकारे गूंजते रहे।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को निःशुल्क तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करना है। यात्रियों के लिए रेल यात्रा, भोजन और ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
श्रद्धालुओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय न केवल प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि श्रवणकुमार की तरह बुजुर्गों और श्रद्धालुओं की सेवा कर उन्हें तीर्थयात्रा का सौभाग्य प्रदान कर रहे हैं।
इस योजना के तहत सूरजपुर जिले से 147, प्रेमनगर से 23, रामानुजनगर से 18, भैयाथान से 17, सूरजपुर से 45, ओडगी से 16 और प्रतापपुर से 28 श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौजूद रहकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।