पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विष्णभर यादव की बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण की गई इच्छा मृत्यु की मांग ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी थी। लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित यादव जी इलाज के खर्च का इंतजाम न कर पाने के कारण मायूस होकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग बैठे थे। सोशल मीडिया और मीडिया में यह मामला तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद आम जनता से लेकर राजनीति के गलियारों तक चर्चा का विषय बन गया।
बीमारी और आर्थिक तंगी से टूटी हिम्मत
विष्णभर यादव लंबे समय से गंभीर बीमारी (लिवर व किडनी की समस्या) से जूझ रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होने की वजह से वे महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। इलाज के लिए खर्च जुटा पाना उनके परिवार के लिए बेहद कठिन हो गया। मजबूरी और निराशा की इस स्थिति में उन्होंने सरकार से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी।
सोशल मीडिया और मीडिया में छाया मामला
जैसे ही भाजपा नेता यादव का आवेदन सामने आया, मामला प्रदेश के कोने-कोने में चर्चा का विषय बन गया। लोग सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में आगे आए और शासन-प्रशासन से उनके इलाज की व्यवस्था करने की मांग करने लगे। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी इसे गंभीर मामला मानते हुए सरकार से तत्काल मदद की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे आए मदद के लिए
मामले की खबर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची। उन्होंने तुरंत यादव जी की पत्नी से संपर्क किया और उन्हें रायपुर में इलाज कराने की सलाह दी। बघेल ने व्यक्तिगत पहल करते हुए रायपुर AIIMS में उनके उपचार की व्यवस्था करवाई।
भूपेश बघेल स्वयं रायपुर AIIMS पहुंचे और विष्णभर यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों से भी चर्चा की और भरोसा दिलाया कि इलाज में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
भूपेश बघेल ने कहा –
“विष्णभर यादव हमारे समाज के समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका इलाज पूरी जिम्मेदारी से होगा। हम सब उनके साथ खड़े हैं। उन्हें जल्द स्वस्थ देखकर हमें खुशी होगी।”
रायपुर AIIMS में शुरू हुआ इलाज
डॉक्टर्स की टीम ने रायपुर AIIMS में यादव जी का उपचार शुरू कर दिया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज तय होगा।
परिवारजन ने कहा कि अब उन्हें राहत मिली है क्योंकि इलाज शुरू हो गया है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और विशेषकर भूपेश बघेल का आभार जताया है।
प्रदेशभर में चर्चा का विषय
विष्णभर यादव का मामला इस समय छत्तीसगढ़ की राजनीति और समाज दोनों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां एक ओर यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और आम नागरिकों के आर्थिक संकट को उजागर करता है, वहीं दूसरी ओर मानवीय संवेदना और राजनीतिक सहयोग का उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।