गोवर्धनपुर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे शिव भजन सिंह मरावी
जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर प्रतापपुर:– जिले के विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में गणेश पूजा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी उपस्थित रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बना लोगों के मनोरंजन का केंद्र, रात भर लोगों ने उठाया लुत्फ।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रात भर लुत्फ उठाते रहे तथा इस कार्यक्रम की प्रस्तुति देने सुप्रसिद्ध गायिका अपनी शानदार भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया गणेश पूजा के उपलक्ष्य में रखा गया कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार बन गया इस तरह के कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द और तालमेल को बढ़ाती है। इस कार्यक्रम के संचालनकर्ता सचिन वर्मा तथा आयोजक श्री राम विकास पटेल, अध्यक्ष उदय वर्मा, उपाध्यक्ष इंद्रदेव पांडे, प्रवीण वर्मा, तुषार पांडे, रोहित वर्मा, राहुल वर्मा, संगम, रितेश प्रभात, सुनील, हनी, बसंत, योगेंद्र, तथा गणेश पूजा समिति के सदस्य सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।