---Advertisement---

युवा कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के नेतृत्व में सेवादल के पदाधिकारीयो के द्वारा बच्चों को फल और चीजें वितरण किया गया।

Follow Us

 

IMG 20250831 WA01491

युवा कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के नेतृत्व में सेवादल के पदाधिकारीयो के द्वारा बच्चों को फल और चीजें वितरण किया गया।
बच्चों ने खाने के समान पाकर खुशी से झूम उठे और नम आंखों से किया आभार।
जाहिद अंसारी संवाददाता 

अंबिकापुर/सरगुजा:—दिनांक 31/08/2025 को इरफान अंसारी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस सेवा दल एवं कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा अंबिकापुर के ग्राम पंचायत बधिया चूहा में गांव के बच्चों से भेट मुलाकात कर खाने की चीजें वितरण की गई इस अवसर पर महिला सेवा दल की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह जी सेवा दल यंग ब्रिगेड के सरगुजा ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार जी अंबिकापुर के शहरी जिला अध्यक्ष आफताब खान जी अंबिकापुर के शहरी जिला उपाध्यक्ष जसीम अंसारी सरगुजा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष अल्वीन विश्वकर्मा महिला सेवा दल की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नगमा नाज जी एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related News

Leave a Comment