सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में सराहनीय कदम
सूरजपुर/भैयाथान। सरगुजा-सूरजपुर की विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से भैयाथान जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाडापारा में करमा नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह की पहल पर पहली बार इस क्षेत्र में हुआ।
प्रतियोगिता में राजा बालम करमा दल सुंदरपुर, कुर्रिडीह करमा दल, बस्कर करमा दल और तरका करमा दल ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए और करमा गीत-नृत्य की प्रस्तुति का आनंद लिया।
मुख्य अतिथियों में जनपद सदस्य एवं सभापति इंद्रावती राजवाड़े, जिला कांग्रेस सचिव मो. नूर आलम, भाजपा नेता रक्षेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे, खाडापारा सरपंच रामधारी सिंह, उप सरपंच तामेश्वर कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजा बालम करमा दल सुंदरपुर, द्वितीय स्थान बस्कर दल, तृतीय स्थान कुर्रिडीह, चतुर्थ स्थान तरका और पंचम स्थान दनौली खुर्द को मिला। सभी विजेता दलों को शील्ड और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा—
“इस वर्ष छोटे स्तर पर आयोजन हुआ है, अगले साल इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। अधिक से अधिक टीमों की भागीदारी होगी और हमारी सांस्कृतिक धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रह सकेगी।”
कार्यक्रम का संचालन रक्षेंद्र प्रताप सिंह ने किया।