ज़िला उपाध्यक्ष राजेश जगते ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, कालाबाजारी रोकने की मांग
सूरजपुर। जिले में डीएपी खाद और यूरिया की कमी से किसान लगातार परेशान हैं। फसल होने के बावजूद समय पर उर्वरक की उपलब्धता नहीं होने से किसानों की खेती पर संकट मंडराने लगा है। इस गंभीर समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी सूरजपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश जगते ने कलेक्टर के नाम प्रेमनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि तत्काल खाद-यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति की जाए और कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए।
राजेश जगते ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले की सोसायटियों में डीएपी खाद की कमी बनी हुई है, वहीं यूरिया की भारी कमी के कारण किसान मजबूरन खुले बाजार से ऊँचे दामों पर उर्वरक खरीदने को विवश हैं। निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को डीएपी 2200 रुपये प्रति बोरी और यूरिया 1200 रुपये प्रति बोरी के दाम पर बेचा जा रहा है, जो कि राज्य सरकार द्वारा तय मूल्य से कहीं अधिक है। उन्होंने इसे किसानों के शोषण और सरकार की बड़ी लापरवाही करार दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पर्याप्त खाद और यूरिया की आपूर्ति नहीं की गई तो फसल की पैदावार प्रभावित होगी और समय पर उर्वरक न होने के कारण किसान खेती करने से लाचार हो जाएंगे। इसका सीधा असर जिले की कृषि व्यवस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज करना गंभीर लापरवाही है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार और प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन की प्रति राज्य के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है ताकि किसानों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के कई जिलों में यूरिया और खाद की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। किसान समय पर खाद नहीं मिलने से चिंतित हैं और उर्वरकों की कालाबाजारी तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सरकार किसानों की इस समस्या को कब तक सुलझाएगी ये देखने वाली बात होगी?