लगभग 4 टन लकड़ी व वाहन जब्त
सूरजपुर। ग्राम पास्ता से रायपुर की ओर लगभग 4 टन अवैध लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को राजस्व विभाग ने जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन चालक अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहा था। सूचना पर रामानुजनगर एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान चालक से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन चालक दस्तावेज दिखाने में असफल रहा।
इसके बाद राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए वाहन सहित समूची लकड़ी को जब्त कर थाना रामानुजनगर के सुपुर्द कर दिया।