---Advertisement---

आज राजनांदगांव-दुर्ग से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, 850 तीर्थ यात्री जाएंगे अयोध्या-काशी

Follow Us

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत आज राजनांदगांव और दुर्ग जिले से 850 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल आज पूर्वान्ह 11:20 बजे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दुर्ग और बस्तर संभाग के श्रद्धालु होंगे शामिल

इस विशेष ट्रेन में राजनांदगांव, दुर्ग और बस्तर संभाग के श्रद्धालु शामिल हैं। मंत्री राजेश अग्रवाल स्वयं तीर्थ यात्रियों की ट्रेन से दुर्ग तक यात्रा करेंगे और वहां तीर्थयात्रियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ अयोध्या-काशी दर्शन के लिए रवाना करेंगे।

योजना के लाभ और अब तक की प्रगति

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 मार्च 2024 से यह योजना शुरू की थी। अब तक प्रदेश के 28 हजार से अधिक श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की यात्रा का लाभ उठा चुके हैं।

इस योजना के अंतर्गत यात्रा, भोजन और ठहरने की सभी सुविधाएं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। अयोध्या धाम दर्शन के लिए राजनांदगांव से यह यात्रा का दूसरा चरण है।

स्वागत एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम

राजनांदगांव से ट्रेन की रवानगी के मौके पर सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, विधायक ईश्वर साहू, डोमन लाल कोर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, रेलवे, आईआरसीटीसी और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

वहीं दुर्ग स्टेशन पर श्रद्धालुओं का स्वागत पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री गजेंद्र यादव, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर अलका बाघमारे और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

विशेष पहल से हुआ संभव

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा की विशेष पहल से राजनांदगांव से दूसरी बार अयोध्या धाम दर्शन के लिए विशेष ट्रेन का संचालन हो रहा है। इससे दुर्ग और बस्तर संभाग के श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली है।

Related News

Leave a Comment