कोसाबाड़ी में कथित भ्रष्टाचार और अतिक्रमण का मामला, सरपंच संघ हुआ लामबंद
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
सूरजपुर। रामानुजनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत दवना स्थित कोसाबाड़ी टसर पालन में गबन और गोचर व मरघट भूमि पर अतिक्रमण का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इसी मुद्दे को लेकर सरपंच संघ लामबंद हो गया है और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
सरपंच संघ रामानुजनगर के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत दवना के सरपंच अमर सिंह ने बताया कि कोसाबाड़ी के टसर पालन में मेट के रूप में कार्यरत सुखलाल राम यादव ने गड़बड़ी की है। आरोप है कि मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में भारी हेराफेरी कर लाखों रुपये अपने ही परिवार के सदस्यों के खातों में डाल दिए गए, जबकि मजदूरी का कार्य वास्तविक रूप से नहीं कराया गया।
इतना ही नहीं, सरपंच अमर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सुखलाल राम द्वारा टसर पालन के पौधों के लिए दी जाने वाली दवा और खाद की भी कालाबाजारी की गई।
इसी क्रम में सरपंच संघ ने गांव के ही बीरबल यादव पर गौचर एवं मरघट मद की भूमि पर कब्जा कर खेती करने का गंभीर आरोप लगाया है।
इन सभी मामलों को गंभीर मानते हुए सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।