सूरजपुर। जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की पंद्रह सौवी वर्षगांठ के खास अवसर पर सूरजपुर जिले के भटगांव के निवासी अफरोज खान द्वारा पी एम श्री स्कूल भटगांव में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्योता भोज छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत, समुदाय के सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों को भोजन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों ने बच्चों को अपने हाथ से पौष्टिक आहार परोस करके खाना खिलाया।
सामाजिक सद्भावना बढ़ाने के साथ साथ बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने उद्देश्य से आज पीएम श्री स्कूल भटगांव में न्योता भोज का आयोजन किया गया। श्री खान ने इस खास अवसर पर मुसलमान समुदाय के लोगों व अन्य सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जनहित का कार्य करें। अलग-अलग विद्यालय में अलग-अलग दिन न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए।
न्योता भोज के भोजन पश्चात सभी बच्चों को पेन और नोटबुक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती यास्मीन खान, श्रीमती नरगिस आरा, फैसल खान, आरिज खान, कुमारी आसना अफरोज,अयान अफ़रोज़ खान, मो शाहिद पीएम श्री स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कौशल्या सिंह, शिक्षिका तनुजा एक्का, संकुल समन्वयक श्रीमती गायत्री मिश्रा एवं उनके स्टाफ मौजूद थे।