भैयाथान। जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत नवीन पुस्तकालय का निरीक्षण जनपद सदस्य एवं सहकारिता एवं उद्योग विकास विभाग के सभापति राजू कुमार गुप्ता ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की समीक्षा की और पाया कि पाठकों की मांग के अनुसार सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, उपन्यास, बाल मित्र, कथाएं-कहानियां एवं अन्य उपयोगी पुस्तकों की कमी है।
इस संबंध में श्री गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय क्षेत्र के अध्ययनशील और पढ़ाई के शौकीन लोगों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन पुस्तकों की कमी होने के कारण लोग अपेक्षित ज्ञान और जानकारी से वंचित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर माननीय सूरजपुर कलेक्टर से भेंट कर समस्या से अवगत करा कर शीघ्र ही पुस्तकालय में सभी प्रकार की आवश्यक पुस्तकों की पूर्ति कराने का आश्वासन जनता को दिया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की पहल से पुस्तकालय व्यवस्थित और सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी तथा साहित्य प्रेमियों को बेहतर अध्ययन सुविधा उपलब्ध हो सके।