---Advertisement---

जनपद सदस्य ने किया नवीन पुस्तकालय का औचक निरीक्षण

Follow Us

भैयाथान। जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत नवीन पुस्तकालय का निरीक्षण जनपद सदस्य एवं सहकारिता एवं उद्योग विकास विभाग के सभापति राजू कुमार गुप्ता ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की समीक्षा की और पाया कि पाठकों की मांग के अनुसार सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, उपन्यास, बाल मित्र, कथाएं-कहानियां एवं अन्य उपयोगी पुस्तकों की कमी है।

इस संबंध में श्री गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय क्षेत्र के अध्ययनशील और पढ़ाई के शौकीन लोगों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन पुस्तकों की कमी होने के कारण लोग अपेक्षित ज्ञान और जानकारी से वंचित हो रहे हैं।

IMG 20250904 WA0074

उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर माननीय सूरजपुर कलेक्टर से भेंट कर समस्या से अवगत करा कर शीघ्र ही पुस्तकालय में सभी प्रकार की आवश्यक पुस्तकों की पूर्ति कराने का आश्वासन जनता को दिया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की पहल से पुस्तकालय व्यवस्थित और सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी तथा साहित्य प्रेमियों को बेहतर अध्ययन सुविधा उपलब्ध हो सके।

Leave a Comment