---Advertisement---

ओड़गी पुलिस ने चोरी के 3 मामलों का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार और चोरी का सामान बरामद

Follow Us

सूरजपुर। ग्राम खर्रा ओड़गी निवासी लोकेन्द्र गुर्जर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2025 को अपना आटा चक्की को रात्रि में ताला बंद कर घर चला गया, अगले दिन सुबह जब आया तो देखा कि दरवाजा में लगे ताला को खोलकर अंदर रखे 80 किलो चावल व ग्रेडर मशीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। दूसरे मामले में ग्राम खर्रा निवासी रामनारायण उर्फ ललन ने दिनांक 02.09.2025 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.08.2025 के रात्रि में अपना दुकान बंद कर गांव में चल रहे भजन में गया था जहां से वापस आने पर देखा कि कपड़ा एवं दुकान का सामान बिखरा पड़ा है, 35 हजार रूपये सामान लाने के रखा था वह भी नहीं है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। तीसरे मामले में ओड़गी निवासी सोनू राम पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.08.25 के रात्रि में अपने हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ा कर लॉक किया था दूसरे दिन देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। तीनों ही रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया।

मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना ओड़गी पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही सुनील सिंह पिता स्व. राजेश उम्र 20 वर्ष, अंकित सिंह पिता सुरविंद उम्र 21 वर्ष व बाबुलाल राजवाड़े पिता दुहन उम्र 27 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खर्रा को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने मिलकर आटा चक्की से चावल व ग्रेन्डर मशीन तथा रामनारायण के दुकान से आरोपी सुनील व अंकित के द्वारा 35 हजार रूपये की चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के निशानदेही पर 80 किलो चावल, ग्रेन्डर मशीन, 14100 रूपये नगदी एवं चोरी की रकम से खरीदे गए 1 मोबाईल जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।

मोटर सायकल चोरी मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करने की बात कबूली जिसके निशानदेही पर मोटर सायकल बरामद कर विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओड़गी फर्दीनंद कुजूर, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, रामाधीन श्यामले, आरक्षक नीरज सिंह, भोला राजवाड़े, हेमन्त सिंह व निर्मल राजवाड़े सक्रिय रहे।

Leave a Comment