---Advertisement---

प्रतापपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Follow Us

1500वीं जयंती पर मुस्लिम समाज में उमड़ा उत्साह, 2 करोड़ 75 लाख दरूद शरीफ पढ़ा गया

प्रतापपुर। प्रतापपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व इस वर्ष अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस वर्ष खास बात यह रही कि यह पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लहु अलैहि व सल्लम की 1500वीं जयंती के रूप में मनाया गया। इसी कारण अन्य वर्षों की तुलना में मुस्लिम समुदाय में कहीं अधिक उमंग और जोश देखा गया।

इस अवसर पर मस्जिद, मदरसा और गली-मोहल्लों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पर्व का मुख्य आकर्षण जुलूसे मोहम्मदी रहा, जिसकी शुरुआत मदरसा गुलशने सेराजिया अहले सुन्नत से हुई। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया। जुलूस खोरमा, कदम पारा और बस स्टैंड से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में नात-खानी, जिक्रे मुस्तफा और सामाजिक सद्भाव का संदेश गूंजता रहा। जगह-जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने शरबत, मिठाई और पानी के स्टॉल लगाकर लंगर का आयोजन किया।

2 करोड़ 75 लाख दरूद शरीफ का पाठ

इस बार प्रतापपुर और आसपास के इलाकों में मिलादुन्नबी के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामूहिक रूप से 2 करोड़ 75 लाख दरूद शरीफ पढ़ा गया। इसे स्थानीय लोगों ने एक रिकॉर्ड बताया और भविष्य में इसे और बढ़ाने का संकल्प लिया।

प्रतापपुर की जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती वाहिद अली रिजवी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में दरूद शरीफ का पाठ आपसी भाईचारे और अमन-शांति का संदेश है। उन्होंने पूरे क्षेत्र की आवाम को मुबारकबाद दी और कहा कि यह आयोजन न केवल मुस्लिम समाज के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

समाज के लोग रहे मौजूद

जुलूस और आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौलाना मुफ़्ती वाहिद अली रिजवी, हाफ़िज मोहम्मद रज़ा, मौवजीन मुंशीब खैर, सदर मेराजुद्दीन खान, नायब सदर मनान खान, सेक्रेटरी बहादुर खान, हफीज अंसारी, नैमुद्दीन खान, मोहम्मद जिशान खान, मुस्ताक रंगसाज, तनवीर अंसारी, इरसाद अली, महबूब अंसारी, एजाज खान, मुंतजिर रंगसाज, जहीर अंसारी, रिजवान खान, गुलाम रब्बानी, कामरान खान, हसन अंसारी, हुसैन अंसारी, गुलाम अंसारी, सेराजुल हक, फिरोज हक, असरफ खान, अहमद खान, सोनल सिद्दीकी, शौकत रंगसाज, अब्दुल कादिर जिलानी, साहिल हक, अफसर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

मिलाद शरीफ और लंगर का आयोजन

मदरसा गुलशन सेराजिया में मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। इसमें पैगंबर साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सामूहिक दुआएं की गईं, जिसमें देश और प्रदेश में अमन, शांति और आपसी भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की गई। इसके बाद लंगर का आयोजन कर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Comment