सूरजपुर/ भैयाथान – शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्साह और उमंग से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत भैयाथान के सभापति राजू गुप्ता, एसएमडीसी अध्यक्ष सौरभ साहू, ग्राम पंचायत गंगौटी के सरपंच राय सिंह, उप सरपंच देव देवांगन, पंच ललित रजवाड़े, रामलाल रजवाड़े, तेज नारायण सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
गुरुजनों का सम्मान, बच्चों ने जताई कृतज्ञता
जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने शिक्षकों को श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और भाषणों के माध्यम से गुरुजनों की महिमा का वर्णन किया। उपस्थित जनों ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं, जो राष्ट्र के भविष्य निर्माता होते हैं।
सभापति राजू गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है, क्योंकि वही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई और विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।
मिलजुलकर बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करने का संकल्प
अतिथियों ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए जनप्रतिनिधि, अभिभावक और शिक्षक मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध बेहद पवित्र है, जिसे बनाए रखना आवश्यक है।
शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मोमिन रजा सहित व्याख्याता समीक्षा गुप्ता, अनीता साहू, अन्ना एक्का, जूही साहू, प्रीति घोषाल, संजय साहू, रवि साहू, ज्ञान साय विश्वकर्मा, आरती पांडे, रामकृष्ण ध्रुव, विद्या चरण, अखिलेश गुप्ता, अवधेश साहू, प्रधान पाठक बंशरूप सिंह, शिक्षिका जीवनी पांडेय, शिक्षक राम कुमार साहू, मो. इंतजाम, बालमुकुंद सिंह, शैलेश साहू, सुमार साय सिंह, ईश्वर सिंह समेत संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
सभी शिक्षकों को बच्चों व जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया और उनके योगदान के प्रति आभार जताया।
शिक्षा से ही मजबूत होगा समाज
समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मोमिन रजा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा की रोशनी देकर ही समाज और देश का भविष्य मजबूत होगा।