---Advertisement---

रामानुजनगर के दो शिक्षकों का राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2025-26 हेतु चयन

Follow Us

रामानुजनगर- शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामानुजनगर के व्याख्याता गोपाल सिंह एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पतरापाली के शिक्षक योगेश कुमार साहू का चयन वर्ष 2025-26 के राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार हेतु किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें आगामी वर्ष शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) को रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

योगेश कुमार साहू के नवाचार और योगदान

योगेश कुमार साहू लंबे समय से शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और समाजसेवा में नवाचारों के लिए जाने जाते हैं।

नवाचार: मेहंदी लगाओ अक्षर बताओ, पहाड़ा डांस, प्रिंट रिच वातावरण, उछल कूद वाली पढ़ाई, हिन्दी मोहर, कार्ड बोर्ड, दीक्षा एप का उपयोग, टीएलएम निर्माण आदि।

सामाजिक पहलें: कबाड़ से जुगाड़, पढ़ाई तुहर दुवार, पुस्तकोपहार, हस्तलिखित पुस्तिका, मेरी माटी मेरा देश, पढ़ाई तिहार, आयुष्मान कार्ड जागरूकता, आशा गुल्लक, हमर तिरंगा, कोविड सर्वे, मोहल्ला क्लास, मतदाता जागरूकता, रक्तदान और नशामुक्ति अभियान।

छात्रहित: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वेतन से कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग और टाई-बेल्ट प्रदान करना।

पूर्व में उन्हें मुख्यमंत्री अलंकरण पुरस्कार (2021), जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र, स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रमों में सम्मान सहित कई उपलब्धियां मिल चुकी हैं।

व्याख्याता गोपाल सिंह की उपलब्धियां

गोपाल सिंह ने अपने मार्गदर्शन में विद्यालय से विज्ञान की विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय सफलता दिलाई है।

राष्ट्रीय स्तर पर 6 विद्यार्थी और राज्य स्तर पर 15 विद्यार्थी विज्ञान क्षेत्र में चयनित।

इंस्पायर अवार्ड मानक एवं बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्कृष्ट कार्य।

क्लब्स एवं कार्यक्रम: गणित एवं विज्ञान क्लब, यूथ एवं इको क्लब, डिजिटल क्लासरूम, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, विज्ञान दिवस, योगाभ्यास, स्वच्छता अभियान, वीरगाथा 2.0, खेलकूद एवं मोटिवेशनल लेक्चर।

पूर्व में उन्हें संभाग स्तर पर शिक्षा श्री पुरस्कार तथा जिला स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्त हो चुका है।

क्षेत्र में खुशी की लहर

इन दोनों शिक्षकों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, ग्रामीण अंचल और पूरे शिक्षाजगत में हर्ष की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अभिभावकों ने इन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

Leave a Comment