जिले में विगत 6 माह में 12867 आवास हुए पूर्ण_
सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास पूर्णता के लिए प्राप्त शासन स्तर से 17004 आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके विरुद्ध 7251 (42.64%) आवास पूर्ण हो गए है। शेष 9753 आवासों को 10 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है तथा इसी बीच स्वीकृत के विरुद्ध शेष बचे आवासों को टॉप स्तर तक लाना है। वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के समस्याग्रस्त को छोड़कर 172 आवासों को सितंबर माह तक पूर्ण किया जाना है। उक्त लक्ष्य को तकनीकी सहायकवार आबंटित कर आगामी 34 दिवस में प्रतिदिन आवास पूर्णता का लक्ष्य दिया गया है। अगर आवास के निश्चित स्तर तक का टैगिंग हो गया है तो तत्काल राशि जारी करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी हितग्राही का राशि देना लंबित ना रहें। स्वीकृति के लिए लंबित बचे 669 प्रकरणों को अविलंब क्लियर करने हेतु सर्व सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् स्वीकृत 633 आवासों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु सभी तकनीकी अमले को लक्ष्य दिया गया है। कार्य प्रारंभ कराते हुए, सभी आवासों को मनरेगा का मजदूरी राशि हस्तांतरित किया जाना है। विशेष परियोजना के 8 कार्यों को भी जल्द पूर्ण किया जाना है। पीएम आवास के निर्माण में राशि के अभाव में पूर्ण नहीं कर पा रहे हितग्राहियों को बिहान योजना से लोन दिलाकर पूर्ण कराने की व्यवस्था किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार आवासों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने हेतु प्रेरित किए जाए। आवास के निर्माण में कहीं पर भी सामग्री की कमी ना हो। सर्व एसडीओ एवं तकनीकी अमला इसे सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक पीएम आवास योजना, एपीओ नरेगा, सर्व सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ, आवास समन्वयक, पीओ, बीसी आवास, बीपीएम, तकनीकी सहायक, उपभियंता, ऑपरेटर्स एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।