सूरजपुर। भटगांव कालरी के सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार ने थाना भटगांव में रिपोर्ट कराया कि दिनांक 4-5 सितम्बर 2025 के रात्रि में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था रात्रि करीब 2 बजे भटगांव 3-4 एसईसीएल वर्कशाप के पास लोहे के टकराने की आवाज आया तो यह अपने सहकर्मी के साथ वहां गया देखा कि वर्कशाप के दिवाल बाउंड्री में छेद कर कुछ व्यक्ति अंदर घुसकर वहां रखे मशीनरी व लोहे के सामान व तांबे का केबल तार कर चोरी कर ले जा रहे थे। वर्कशॉप से मुनई, राजन यादव, शुभम, उपेन्द्र व अन्य व्यक्ति थे जिनके नजदीक जाने पर सामान लेकर नर्सरी की ओर भाग निकले। चोरों के द्वारा कुल 5 लाख रूपये कीमत के सामानों की चोरी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी के आरोपियों को जल्द पकड़ मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना भटगांव पुलिस के द्वारा सोनू, राजन, शुभम, उपेन्द्र को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर पीटी बाक्स 5 नग, एसडीएल मशीन का बेयरिंग 6 नग, इलेक्ट्रिक तांबा केबल 20 मीटर, एलडीएल का गियर बाक्स 1 नग कुल कीमत 5 लाख रूपये का जप्त किया गया। वहीं प्रकरण के सह आरोपी राजेश सोनी के द्वारा आरोपी सोनू राजवाड़े से चोरी किए सम्पत्ति 2 नग पीटी बाक्स खरीदने/कब्जा में रखने पर धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर इसे भी पकड़ा गया। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
प्रकरण में आरोपी सोनू राजवाड़े उर्फ मूनई पिता स्व. हरभजन उम्र 32 वर्ष ग्राम तेलगांव, राजन यादव पिता स्व. भुनेश्वर उम्र 31 वर्ष निवासी पुराना माईनस कालोनी भटगांव, शुभम जायसवाल पिता शेखर उम्र 23 वर्ष निवासी बाजारपारा भटगांव, सोनू उर्फ उपेन्द्र हथगेन उम्र 27 वर्ष निवासी न्यू माइनस पुराना भटगांव, राजेश सोनी पिता स्व. नगीना उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।