---Advertisement---

कृषि स्नातक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा, 15 सितंबर को करेंगे प्रदर्शन

Follow Us

कृषि स्नातक संघ ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा

आज से काली पट्टी लगाकर कर रहे हैं कार्य

15 को मुख्यमंत्री युवा कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर करेंगे प्रदर्शन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कृषि विभाग के कृषि अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है वह 8 और 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं 15 को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रांतीय बैठक में सभी जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 9 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति हेतु चरण वध सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है अपनी मांगों की पूर्ति हेतु पूरे जिले में हर ब्लाक के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी चरणबद्ध सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे इसके तहत 8 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं 15 सितंबर को हर जिला में समस्त जिला विकासखंड स्तर पर तहसीलदार एसडीएम व कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम से ज्ञापन सोपा जाएगा साथ उक्त तिथि में बिना संसाधन भत्ता ऑनलाइन कार्य नहीं किया जाएगा 23 सितंबर को एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे एवं रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से ज्ञापन सोपा जाएगा।

ऑनलाइन कार्य बहिष्कार करने से किसानों की बढ़ेगी मुश्किलें

उनके इस आंदोलन के चलते कृषि विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पीएम किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल कटाई प्रयोग प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना धान खरीदी सत्यापन धान खरीदी ट्रस्टेड परसन बायोमेट्रिक फिंगर एवं गिरदावरी कार्य समेत खेती किसानी से संबंधित ऑनलाइन कार्य प्रभावित होगा।

कृषि अधिकारियों की यह है प्रमुख मांगे

कृषि अधिकारियों की प्रमुख मांगों में वेतनमान संशोधन 4300 ग्रेड पे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी के कार्य क्षेत्र का पुनर निर्धारण मासिक स्थाई भट्ट में वृद्धि कर ₹2500 करने विभागीय कार्य संपादन हेतु मोबाइल इंटरनेट कंप्यूटर प्रिंटर स्टेशनरी इत्यादि हेतु संसाधन भत्ता विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्रीय भत्ता मध्य प्रदेश शासन की तर्ज पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद नाम को कृषि विस्तार अधिकारी करने आदि हैं।

कलेक्टर कार्यालय को भी ज्ञापन किया गया प्रस्तुत
कृषि स्नातक संघ के प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष जितेंद्र झा एवं जिला सचिव जे पी सोनार सत्येंद्र भगत मनीष शर्मा ममता रानी विनित पांडे प्रदीप तिवारी अरकजा पांडे आदि उपस्थित रहे।

कृषि स्नातक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा, 15 सितंबर को करेंगे प्रदर्शन

Leave a Comment