---Advertisement---

NHM कर्मचारियों की मांगों को लेकर AAP का ज्ञापन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Follow Us

सूरजपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और 25 बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सूरजपुर जिले में बड़ा कदम उठाया है। जिला अध्यक्ष रवि जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज जिला स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से कर्मचारियों की मांगें तत्काल पूरी करने की अपील की।

गौरतलब है कि प्रदेशभर में 18 अगस्त से लगभग 16 हजार NHM कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनके नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

NHM कर्मचारियों की मांगों को लेकर AAP का ज्ञापन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

AAP जिला अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि हड़ताल के दौरान 25 कर्मचारियों को सेवा से हटाना सरकार की तानाशाही है। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में 100 दिनों के भीतर स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अब वह वादा तोड़कर कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है।

जिला कोषाध्यक्ष अंजय जैन ने कहा कि NHM कर्मचारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी सेवाएँ अत्यावश्यक श्रेणी में आती हैं। सरकार को चाहिए कि वह संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी मांगें पूरी करे। वहीं संगठन मंत्री पुनीत दुबे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली और सभी हड़ताली कर्मियों को वेतन देने की मांग स्वीकार नहीं की, तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी और स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करेगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कोषाध्यक्ष अंजय जैन, लीगल सेल सचिव धनी रवि, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस ज्ञापन के बाद प्रदेश में NHM कर्मचारियों की लड़ाई को और मजबूती मिल गई है। अब देखना होगा कि सरकार उनकी मांगों पर क्या रुख अपनाती है।

NHM कर्मचारियों की मांगों को लेकर AAP का ज्ञापन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Leave a Comment