सूरजपुर। माननीय श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के मार्गदर्शन में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन राजापुर में विशेष शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं होली टेम्पल शिक्षण समिति देवनगर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर पायल टोपनो, व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ श्रेणी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर एवं हिमांशी सराफ, व्यवहार न्यायाधीश सूरजपुर मुख्य अतिथि रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में के.एल. भील, मुख्य प्रबंधक खनन एसईसीएल, डॉ. संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र एवं डॉ. मोहन साहू, जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता प्राधिकरण सूरजपुर उपस्थित रहे।
पंडो जनजाति के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास
कार्यक्रम में पंडो जनजाति के विद्यार्थियों को “उड़ान कार्यक्रम” के अंतर्गत अंकसूची वितरण किया गया। समिति के संचालक ने बताया कि ग्राम राजापुर के कई बच्चे शिक्षा से वंचित थे, जिन्हें समिति के प्रयासों से पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया।
इसका परिणाम यह रहा कि कक्षा 10वीं में 35 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 6 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
शिक्षा पर प्रेरक संबोधन
सचिव पायल टोपनो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“शिक्षा से जुड़ना पूरी दुनिया से जुड़ जाना है और शिक्षा से विमुख होना पूरी दुनिया से विमुख हो जाना है।”
उन्होंने बच्चों से शिक्षा से जुड़े रहने का आह्वान किया।
एसईसीएल का सहयोग
इन पिछड़ी जनजाति के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में एसईसीएल प्रबंधन बिश्रामपुर और संभागीय आयुक्त ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसमें बच्चों की कोचिंग, परीक्षा शुल्क और अन्य शैक्षणिक खर्च शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित
आयोजक समिति के प्रमुख संजय दास, बसदेई प्राचार्य रामचंद्र सोनी, परशुरामपुर प्राचार्य चन्द्र विजय सिंह, थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, व्याख्याता शिववचन सिंह, समिति उपाध्यक्ष एवं सरपंच राजापुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।