---Advertisement---

महिला हितैषी पंचायत विषय पर महिला सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

Follow Us

सूरजपुर। जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में तीसरे बैच के प्रथम दिवस पर महिला हितैषी पंचायत विषय पर ग्राम पंचायत की महिला सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो लैब, पॉवर वॉक तथा महिला-पुरुष के कार्यों के विभाजन जैसे गतिविधियों के माध्यम से समूह चर्चा की गई।

साथ ही सरपंचों ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत विकास के लिए बनाई गई कार्य योजनाओं पर विचार साझा किया। सामूहिक लक्ष्य निर्धारण तथा सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे प्रशिक्षण प्रभावशाली और सहभागी बना। प्रशिक्षण का समापन जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Comment