आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
सूरजपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिश्रामपुर के कंदरई निवासी श्री रविन्द्र सिंह ने अपने घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कर एक मिसाल कायम किया है। अब वे न केवल मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर उसे ग्रिड में भेजकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। श्री रविन्द्र सिंह को इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से लगभग 78000 एवं राज्य सरकार से 30000 की सब्सिडी प्राप्त हुई। सोलर पैनल से हो रहे उत्पादन के कारण उनका बिल शून्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कर योजना का लाभ लिया।
श्री रविन्द्र सिंह ने कहा, “यह योजना न केवल आर्थिक रूप से राहत देती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित करती है। अब हम हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं, जिससे प्रदूषण भी कम हो रहा है।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी इस योजना से जुड़ें और बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया सरल है। पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अब आम जनता के लिए बिजली आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त और क्रांतिकारी पहल बनती जा रही है।