---Advertisement---

डीएफओ व उपसंचालक समाज कल्याण ने स्नेह संबल वृद्धाआश्रम का किया औचक निरीक्षण

Follow Us

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृद्धजनों को बांटे गये श्रवण यंत्र व सहायक उपकरण

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शबरी सेवा संस्था द्वारा संचालित स्नेह संबल वृद्धाआश्रम में आज वन मण्डल अधिकारी श्री पंकज कमल एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर वरिष्ठजनों से संस्था के संबंध में सामान्य चर्चा किया गया। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत तीन वरिष्ठजन को श्रवण यंत्र एवं छड़ी प्रदाय किया गया। इसके साथ ही वन मण्डल अधिकारी श्री पंकज कमल द्वारा वृद्धजनों को सप्रेम कम्बल व तौलिये का वितरण किया गया।

Leave a Comment